करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले सेक्टर बीटा 2 में प्राधिकरण के द्वारा सामुदायिक केंद्र का निर्माण कराया गया था जिस निर्माण में प्राधिकरण के अधिकारियों की लापरवाही के कारण घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया उन्होंने बताया कि सामुदायिक केंद्र की दीवारों में जगह-जगह दरार आ चुकी है जिस कारण कभी भी सामुदायिक भवन की कोई भी दीवार गिर सकती है चौधरी प्रवीण भारतीय बताया कि सामुदायिक केंद्र के निर्माण को मात्र 12 वर्ष हुए हैं उन्होंने कहां की सामुदायिक केंद्र में लगी सामग्री की जांच कराई जाए एवं तत्कालीन अधिकारियों पर कार्यवाही की जाए, उन्होंने कहा कि सामुदायिक केंद्र में जगह-जगह गंदगी के अंबार लगे हुए हैं बड़ी-बड़ी झाड़ियां खड़ी हैं जिस कारण विषैले जीव जंतु पनप रहे वहीं सामुदायिक केंद्र का मेन गेट भी टूटा हुआ है इन सभी समस्याओं को लेकर संगठन ने ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है
इस दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष मास्टर दिनेश नागर दनकौर के पूर्व चेयरमैन महिपाल गर्ग नीरज भाटी संजय भाटी निरंजन नागर आदि लोग उपस्थित रहे।
सेक्टर बीटा 2 के सामुदायिक केंद्र के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ऐसीईओ दीपचंद को ज्ञापन सौंपकर लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की ।